ब्रह्मा पाल का एक सप्ताह बाद नहीं मिला सुराग

बरवापट्टी /कुशीनगर
"गायब ब्रह्मा पाल की तलाश में स्वाट टीम रवाना"
बरवापट्टी थाने के अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमवा दीगर निवासी ब्रह्मा पाल के गायब संबंधित जानकारी लेने सोमवार को स्वाट टीम गाँव में पहुंची और घर वालों का बयान दर्ज किया l" alt="" aria-hidden="true" />


बताते चलें कि ग्राम पंचायत अमवा दीगर निवास ब्रह्मा पाल ने बड़हरा गाँव में एक जमीन खरीदी थी और उस जमीन पर बड़हरा गाँव के ही कुछ लोगों का विवाद चल रहा था l बीते 16 अक्तूबर को ब्रह्मा के मोबाइल पर फोन आया कि आपकी जमीन पर कुछ लोग छप्पर डाल रहे हैं l य़ह सुनने के बाद ब्रह्मा ने तुरंत 100 नम्बर पर सूचना दी और मौके पर पहुंचे के लिए घर से अकेले ही चल दिया l और जब देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी तलाश की पर कुछ पता न चल सका  तो परेशान हो कर घर वालों ने सुबह थाने में इसकी सूचना दी l 5 दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने पर घर वाले एस पी कार्यकाल पहुंचे और घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाई l एस पी ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए विशुनपूरा पुलिस के साथ स्वाट टीम को पर्दाफ़ाश का निर्देश दिया l दोपहर में थाना बरवापट्टी श्री प्रकाश, स्वाट टीम चन्द्रभान वर्मा, अंकित सिंह, मुबारक अली, शिवानंद, रणजीत यादव, अशोक सिंह के साथ महिला कांस्टेबल प्रतिभा उपाध्याय गायब ब्रह्मा पाल के गाँव पहुंच आवश्यक जानकारी ली l