लक्ष्मीगंज कुशीनगर। रामकोला विकास खंड के विभिन्न गावो के किसानों का वीजीआरआई योजना अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा सौ हेक्टेयर व लगभग चालीस कुन्तल धान व ढैचा के बीज का अनुदान राशि चार माह बीतने के बाद भी किसानों के खाते मे नही पहुचा ,जिससें किसानों मे आक्रोश हैं।
, कुसमहा,लालाछपरा, पगार, खोटही,आदि गांवों के सैकड़ो किसानों ने चार माह पूर्व कृषि विभाग से धान व ढैंचा का प्रदर्शन बीज खरीदा था। न्याज अंसारी, अनिल तिवारी, लक्ष्मी प्रताप मल्ल,विनोद गोविंद राव,राजेन्द्र गोविंद राव,नन्हे देवी, मुमताज अली, अजय, अम्बिका, राम अवध, संजय आदि किसानों ने बताया कि चार माह पूर्व कृषि विभाग से धान व ढैंचा का प्रदर्शन बीज खरीदा था। जिसका अनुदान राशि विभाग के लापरवाही से चार माह बीतने के बाद भी नहीं मिला है। जबकि रवि सत्र प्रारम्भ हो गया और फसलों की बुआई का सीजन आ गया है जिसके लिए खाद बीज आदि की जरूरत है लेकिन अभी तक किसानों के खाते मे अनुदान राशि नही पहुच सका। किसानों ने प्रशासन से अनुदान राशि शिघ्र दिलाने की मांग की है।इस संबंध मे कृषि उपनिदेशक अरूण कुमार चौधरी ने कहा कि
कुशीनगर :: चार माह बीतने के बाद भी किसानों के खाते मे नही पहुचा अनुदान राशि, किसान आक्रोशित