लक्ष्मीगंज, कुशीनगर। अधिकांश किसान अभी भी स्थानीय गन्ना समिति का चक्कर चक्कर लगाने को मजबूर हैं। किसानों का आरोप है कि गन्ना प्रदर्शन मेला लगने की जानकारी नहीं हो पाने से किसान अपना गन्ने का रकबा सट्टा आदि नहीं देख पाए है। वृहस्पतिवार को गन्ना समिति पर खोटही गांव के अधिकांश किसान समिति पर पहुंच अपने गन्ने के सटटे के बारे मे जानकारी लेना चाहते थे लेकिन समिति पर कोई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय मेंऔशं़ओ मौजूद नहीं था।
खोटही गाँव का एक किसान अपने गन्ने के रकबे आदि की जानकारी के लिए समिति पर आया था। वह किसान समिति मे कोई जिम्मेदार बताने वाला नहीं था तब वह परिषद के कार्यालय में पहुंचा और अपने गन्ना के रकबा आदि की जानकारी के बारे मे पूछा तब उस कर्मचारी ने कहा कि तीन दिनों तक प्रदर्शन का मेला लगा था उसी मे पूरी जानकारी किसानों को दिखाई गई थी। किसान ने बताया कि हमकों मेला लगने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। किसान ने बताया कि सीजन शुरू होने वाला है इसलिए अपना सट्टा देखने आए हैं कि कितने टायर का कोटा बना हैं।
कुशीनगर :: किसान अभी भी गन्ना समिति का चक्कर चक्कर लगाने को मजबूर