कुशीनगर :: प्राथमिक विद्यालय सीतापट्टी मे रसोइया के विवाद के कारण पिछले दो सप्ताह से एमडीएम नही बनने से  बच्चों व अभिभावकों मे आक्रोश

रामकोला, कुशीनगर। रामकोला विकास क्षेत्र के खोटही गांव के प्राथमिक विद्यालय सीतापट्टी मे रसोइया के विवाद के कारण पिछले दो सप्ताह से एमडीएम नही बनने से  बच्चों व अभिभावकों मे आक्रोश ब्यापक है।
 पिछले माह ग्राम शिक्षा समिति ने  पाल्य के अभाव मे तैनात दो रसोइया को निकाल एक नई रसोइया को तैनात कर दिया जिससे विद्यालय में  विवाद  पैदा हो गया। मामले को लेकर पुराने रसोइया से विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा नई रसोइया से  कहासुनी थाने तक पहुंच गया। मामला बढता देख  प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने इस मामले से ग्राम प्रधान व थानाध्यक्ष सहित शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया ।लेकिन अधिकारियों द्वारा प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से स्थिति जस की तस बनी हुई हैं । विद्यालय  के अभिभावक मुबारक, चौथी, अनूप,सुनिल आदि का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता से बच्चों को एमडीएम का भोजन नही मिल पा रहा है। इस संबंध मे खण्ड शिक्षा अधिकारी अनूप गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में है।