नोडल अधिकारी ने किया जनपद का दौरा, दिये जरूर निर्देश

नोडल अधिकारी ने किया जनपद का दौरा, दिये जरूर निर्देश


चामुण्डा दर्शन व्यूरो
---------------------------------
कुशीनगर। गोरखपुर जोन के एडीजी व कुशीनगर जनपद के नोडल अधिकारी दावा शेरपा ने कहा कि अपराध नियंत्रण और बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शासन ने प्रदेश के सभी जनपदो मे अलग-नोडल अधिकारी नामित किया है। उन्होने कहा कि जनता और पुलिस के बीच आपसी सामंजस्य को बेहतर बनाना, पीडित को त निष्पक्ष व त्वरित  न्याय दिलाना और अपराध पर पूर्णतः अंकुश लगाना सरकार की प्राथमिकता है।
       नोडल अधिकारी श्री शेरपा मंगलवार को सायंकाल पुलिस लाइन के सभागार मे पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश  के सभी जनपदो मे शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारियों का दौरा है। सरकार द्वारा नोडल अधिकारी बनाये जाने के पीछे उद्देश्य यह है कि विकास एंव पुलिस विभाग मे जो भी कार्य हो रहे है उसका निष्पक्ष व सटीक रिपोर्टिंग नोडल अधिकारी के जरिये शासन को प्राप्त हो सके। पत्रकारो से वार्ता से पहले श्री शेरपा कसया थाने का निरीक्षण किये जहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने थानो मे शौचालय निर्माण (खा कर महिला शौचालय) कराने आदेश दिया। उन्होंने कहा जिस तरह से प्राइवेट कम्पनियां उपभोक्ताओं का नब्ज और कब्ज को ध्यान मे रखते हुए सर्विस देती है उसी तरह से पुलिस विभाग जनता के मनोभाव का ख्याल रखते हुए कार्य करेगी ताकि जनता और पुलिस के बीच जो अविश्वास की खाई है उसे भरा जा सके। उन्होंने कहा कि यह प्रथम दौरा था इसमे कुछ किया रही है इसे दुरुस्त करने के लिए सभी को जरुरी हिदायत दी गयी है। अगले दौरे मे सब कुछ बेहतर होगा। अंत उन्होंने बेहतर समाज के निर्माण मे आम जनमानस,, जनप्रतिनिधि एंव मीडिया से सहयोग की अपील की।