पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का केस दर्ज
खड्डा। एक नवविवाहिता ने यूपी पुलिस में तैनात पति व जेठ सहित सास, ससुर, ननद, देवर आदि पर दहेज के लिए मारपीट व उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। विवाहिता ने पति पर अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप भी मढ़ा है। अभी छह माह पूर्व हुई शादी के कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
खड्डा कस्बे की एक युवती की शादी हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में छह माह पूर्व धूमधाम से हुई थी। पति व देवर यूपी पुलिस में सिपाही पद पर तैनात हैं। कुछ समय बाद ही पति-पत्नी में कलह शुरू हो गया। सुलझाने का प्रयास भी हुआ। विवाहिता की तरफ से दर्ज दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि ससुराल में सास व ससुर, जेठ-जेठानी, ननद उसके साथ मारपीट करते हैं व स्कार्पियो की मांग करते हैं। नहीं देने पर तरह तरह से उत्पीड़न करते हैं। पति अप्राकृतिक कुकर्म करते हैं। आजिज आकर मायके आ गई तो चार अक्तूबर को ननद व देवर पहुंचे व मारपीट करते हुए धमकी दी। तहरीर के आधार पर खड्डा थाने पुलिस ने दहेज प्रतिशेध अधिनियम, कुकर्म, प्रताड़ना, मारपीट, धमकी देने आदि आरोपों में पति, जेठ, देवर, सास, ससुर व ननद सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामआशीष यादव का कहना है कि यूपी पुलिस में तैनात दो सिपाही सहित इनके परिजनों के खिलाफ विवाहिता ने तहरीर दी है। इसके आधार पर दहेज उत्पीड़न, अप्राकृतिक दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।