चामुंडा न्यूज़ नेटवर्क-अमित सिंह
गोरखपुर के बड़े व्यवसायी एवं राहुल पाइप सेंटर के मालिक श्री लल्लू जायसवाल जी के इकलौते पुत्र आशीष जायसवाल की शादी शहर के सम्मानित व्यवसायी श्री रमेश जायसवाल की पुत्री सृस्टि जायसवाल से कल दिनांक-21/11/2019 को सम्पन्न हुआ।शादी में कुशीनगर के सांसद श्री विजय कुमार दुबे,गोरखपुर के महापौर श्री सीताराम जायसवाल जी की भी उपस्थिति मौजूद रही।उन्होंने स्टेज पे जाकर वर/वधु को आशीर्वाद दिया औऱ उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी।शादी में शहर के बड़े-बड़े व्यवसायी श्री सुशील गुप्ता-सुशील इंटरप्राइज के मालिक,अमित जायसवाल, मयंक जायसवाल भी मौजूद रहे।सब ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
आशीष औऱ सृस्टि बधें परिणय सूत्र में।