चामुंडा न्यूज़ नेटवर्क-राकेश श्रीवास्तव-कुशीनगर
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर करने का फ़ैसला किया है.
बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि रविवार को बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट के नौ नवंबर के फ़ैसले पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक के बाद बोर्ड के सचिव ज़फ़रयाब जिलानी, बोर्ड के सदस्य क़ासिम रसूल इलियास और दूसरे साथियों के साथ ने पत्रकारों को संबोधित किया.
प्रेस वार्ता के दौरान ज़फ़रयाब जिलानी ने बताया कि मुस्लिम पक्षकारों में से मिसबाहुद्दीन, मौलाना महफ़ूज़ुर्रह्मान, मोहम्मद उमर और हाजी महबूब ने पुनर्विचार याचिका दायर करने पर अपनी सहमति दे दी है.
एक अन्य पक्षकार इक़बाल अंसारी के बारे में पूछे जाने पर ज़फ़रयाब जिलानी ने कहा कि इक़बाल अंसारी पर ज़िला और पुलिस प्रशासन दबाव डाल रहा है.