बाल चेतना शिविर में आर्ट ऑफ लिविंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चामुंडा न्यूज़ नेटवर्क
राकेश श्रीवास्तव-कुशीनगर-चामुंडा टाइम्स स्थानीय बाजार स्थित एस वी एन एकेडमी मे आर्ट आॕफ लिविंग द्वारा दिनांक 14 नवम्बर से तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है| बाल चेतना शिविर में आर्ट आॕफ लिविंग के शिक्षक लेखराज सिंह जी ने बताया कि योग करने से बच्चों में मानसिक तनाव और शारीरिक कष्ट दूर होता है और बच्चों में अनुशासन व एकाग्रता आता है|
आर्ट आॕफ लिविंग के शिक्षिका सीमा सिंह जी ने बच्चों को सूर्य नमस्कार कराते हुए बच्चों को कहा कि प्रतिदिन तीन बार सूर्य नमस्कार करें और आर्ट आॕफ लिविंग में सिखाया गया ध्यान रोज़ करने से उनका मन शान्त और आनन्दमय होगा और बच्चों का शरारत दूर होगा और कार्यों में मन लगेगा|
स्कूल के डायरेक्टर ऋषिकेश पाण्डेय जी ने कहा हमलोग आर्ट आॕफ लिविंग से सिखा कि कैसे खेल-खेल में पढ़ाया जाए और शिक्षा के साथ कैसे संस्कार डाला जाय इस प्रशिक्षण में सब निहित है| मधुसूदन पाण्डेय ने स्वतः रचित कविताओं द्वारा नशामुक्ति को प्रेरणा दिया| दुर्गेश यादव जी ने एस वी एन एकेडमी को स्वामी विवेकानंदजी का सपनो का स्कूल बताया|
प्रशिक्षक लेखराज सिंह जी ने गीत के माध्यम से बच्चों को हसांया और साधना योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने की प्रेरणा दिया। बच्चों ने स्वतः रचित भ्रष्टाचार,नशा, दहेज, प्रर्यायवरण, जल संरक्षण, बालिका शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक किया गया कार्यक्रम के समापन में बच्चों द्वारा लाया गया भोजन से सामुहिक भोजन किया गया इस अवसर पर लालजी सिंह , भोनु प्रसाद, रेनु राय, रागिनी सिंह, अंजली राव, नितु पाण्डेय, सन्ध्या यादव, अफसाना, सुनील,नितिश,इरफान आदि उपस्थित रहे|