ए0 आर0टी0ओ0ए0 कुशीनगर के नेतृत्व में वैकोथान का आयोजन

चामुंडा न्यूज नेटवर्क 


तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक18-11-2019 से24-112019 कार्यशाला के दृष्टिगत श्री संदीप कुमार पंकज ARTOA कुशीनगर के नेतृत्व में रविंद्र नगर से सुभाष चौक पडरौना तक वैकोथान रैली  निकली गई जिसको पुलिस अधिक्षक कुशीनगर द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को निकाला गया। रैली में काफी तादात में लोगो ने हिस्सा ले कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे यातायात के नियमो का पालन करने का समर्थन किया।इस अवसर पर सहा0सम्भा0 परिवहन अधिकारी प्रशासन कुशीनगर ने कहाकि आम जनता ने नियमो का पालन करना शुरू कर दिया है तथा हेलमेट व सीटबेल्ट भी लगा रहे है यही कारण है कि दुर्घटना का प्रतिशत भी कम हुआ है परन्तु यह पर्याप्त नहीं है अभी और जागरूक होने की जरुरत है इस अवसर पर आर0आईं0 श्री आर0 डी0प्रसाद वर्मा,वरिष्ठ सहायक हर्षबर्धन राज,हृदेश बाबु,सुनील श्रीवास्तव,मुख्तार अहमद,आर0पी0 सिंह,चौधरीजी,राजू सिं व्ह,सौरभ श्रीवास्तव,विनय,अवधेश व कार्यालय के अन्य लोगो ने भी हिस्सा लिया।ट्रांसपोर्ट बार एसोसिएशन कुशीनगर के अध्यक्ष श्री धीरेंद्र मोहन सहाय ने भी अपने संघ के साथ इस रैली में बढ़ कर भाग लिया तथा नियमो का अनुपालन हो इस पर जोर दिया।