एक महिला ट्रेन की चपेट में आने पर मृत्यु हो गई

चामुंडा न्यूज़ नेटवर्क-


राकेश श्रीवास्तव-कुशीनगर-रामकोला क्षेत्र के मिश्रौली रेलवे ढाला के समीप सुबह  एक महिला ट्रेन की चपेट में आने पर मृत्यु हो गई।महिला के मरने की सूचना पर पहुंचे  , पुलिस ने चौकीदार के तहरीर पर  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।  महिला की पहचान पगार अहीर टोला निवासी श्रीमती विन्द्रावती देवी पत्नी स्व विनोद यादव रूप में की गयी 
  पगार टोला मिश्रौली गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे सुबह सात बजे के लगभग मॉल गाड़ी ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक 35 वर्षीय महिला कट कर मर गयी सुबह ग्रामीण   खेत के तरफ टहलने गए तो एक कटी हुई महिला का शव दिखाई दिया जो गांव में आग की तरह फ़ैल गया , पगार टोला मुरली छपरा निवासी श्याम लाल  पुत्र त्रिवेणी चौकीदार की तहरीर पर रामकोला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , ग्रामीणों ने महिला को पहचान  पगार अहीर टोला निवासी श्रीमती विन्द्रावती देवी पत्नी स्व विनोद यादव उम्र 35 वर्ष के रूप में की गयी ग्रामीणों के मुताबिक  मौत का कारण परिवारिक कलह  बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है मामले की जांच की जा रहीI