चामुंडा न्यूज़ नेटवर्क-
राकेश श्रीवास्तव-लक्ष्मीगंज कुशीनगर : थाना क्षेत्र के खोटही गांव के धोबिया टोला निवासी किसान गनेश प्रसाद उम्र 56 वर्ष बृहस्पतिवार की दोपहर दरवाजे पर स्थित आम की पेड़ पर चढकर नेनुआ तोड़ रहे थे। अचानक जिस डाल पर चढकर नेनुआ तोड़ रहे थे वह डाल टुट गया, डाल से निचे गिरने से गनेश गम्भीर रूप से घायल हो गये।परिजन गनेश को ईलाज के लिए कप्तानगंज अस्पताल पर ले गये,जहा जाचं कर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। गणेश खेती किसानी कर वह सब्जी बोकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। अचानक हुई इस घटना को देख ग्रामीण स्तब्ध रह गए दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई ।पत्नी यदुई का रो रो रो कर बुरा हाल है।गनेश के तीन पुत्र क्रमशः रामध्यान,कन्हैया, लवकुश व दो पुत्रीया रम्भा व सम्भा है। सभी बच्चो की शादी हो चूकी है।