नगर निगम के अफसर डंपिंग ग्राउंड के लिए सर्च...सर्च का खेल, खेल रहे हैं और शहर का कूड़ा एकला बांध पर पहाड़ का शक्ल लेता जा रहा है। यदि जानकारी न हो कि एकला बांध कहां है, तो हम बता देते हैं। शहर से लखनऊ की ओर जाने पर राजघाट पुल पार करते ही बाईं तरफ एकला बांध है। इसके बाद नौसड़ का इलाका है, यानी एकला बांध शहर में है और रोजाना छह सौ टन से ज्यादा कूड़ा शहर में फेंका जा रहा है। ऐसे समझ लें कि कूड़े से बांध फोरलेन की चौड़ाई हासिल कर चुका है।
रोजाना सैकड़ों गाडिय़ां कूड़ा गिरा रही हैं। यहां न तो गीले और न ही सूखे कचरे का फर्क है। कूड़े से अभी तक आसपास की तकरीबन आधा किलोमीटर की आबादी प्रभावित थी लेकिन अब उठ रहे धुएं से पूरे शहर में वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है।