महिला पर फेंका अज्ञात ने गरम तेल।

ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती यूपी,


बरामदे में सो रही कैलाशा देवी  के ऊपर गांव के ही मल्लू द्वारा गर्म तेल फेंकने से महिला के शरीर पर पड़े छोटे-छोटे स्पॉट


सूचना पाकर मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने प्राथमिक 


उपचार के बाद जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया


जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि अभी भी है हमारे जिला अस्पताल में महिला है एडमिट


डॉक्टरों का कहना महिला पर किसी गर्म तेल फेंकने से पड़े हैं उसके सहित शरीर पर छोटे-छोटे स्पॉट


यह कहना अभी संभव नहीं है महिला के शरीर पर फेंका गया था कौन सा गर्म तेल था


एसिड की मात्रा होने से डॉक्टरों ने किया इनकार


मामला सोनहा थाना क्षेत्र के तीनोहना गांव की है।



 आईपीसी की धारा 326 A के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी|