डिज़िटल एक्सरे मसीन की खराबी से नहीं हो पा रहा मरीजो का इलाज। चामुँडा दर्शन कुशीनगर न्यूज। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि संयुक्त जिला चिकित्सालय कुशीनगर में मरीजो के सुविधा व त्वरित इलाज हेतु डिज़िटल एक्सरे मसीन लगा है परन्तु बिगत चार माह से मसीन ख़राब पड़ा है जिससे हड्डी से सम्बंधित मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज डिज़िटल एक्सरे करवाने के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर लगा रहे है जिससे उसी दिन समय से निजी अस्पताल से डिज़िटल एक्सरे का रिपोर्ट न मिलने के कारण दूसरे दिन मरीजो को रिपोर्ट दिखने जिला अस्पताल आना पड़ रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक से पूछे गए सवाल पर उपरोक्त अधिकारी ने बताया कि चार माह से मसीन ख़राब है इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जब बजट आएगा तभी ठीक होना संभव है ।जबकि सरकार आम जनता को सभी चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवाने की हर कोशिश में लगी है।