राकेश श्रीवास्तव, चामुँडा दर्शन, कुशीनगर। जनपद में रामकोला ब्लॉक के लालाछपरा गाँव में डंगरा के तालाब पर वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता है। बड़ी तादात में दूर दूर से महिलाएं छठ माता का गीत गाते हुए घाट पर अपने अपने बेदी पर बैठ कर दीप जला कर पूजा करती है। जब लक्ष्मीगंज चीनी मिल बाद हुआ था तब ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि मेला हल्का पड़ जाएगा परंतु पहले से 3 गुना अधिक पक्की बेदी बन चूका है यहाँ पर छठ माता की सुन्दर बेदी रूपी बड़ा मंदिर भी बना है।
बिगत 15 बर्षो से ग्रामीण युवा बिकास मंच के अध्यक्ष श्री रंजीत जायसवाल द्वारा मेला प्रशासन को खुद संचालित किया जाता है।पिछले बर्ष तो जिला प्रशासन द्वारा बहुत ही बढ़िया सहयोग मिला था जिसमेंं एक S.I व 4कांस्टेबल मेला की ब्यवस्था के लिए मिले थे परंतु इस बर्ष केवल 1 कांस्टेबल और 4 होमगार्ड ही सुरक्षा हेतु मिले है फिर भी अध्यक्ष जी ने बताया कि सुरक्षा मे कोई गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी। सुरक्षा में आम जनमानस का भरपूर सहयोग प्रत्येक बर्ष मिलता है।