कुशीनगर- श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया की जनपद कुशीनगर में कन्या विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्रियों की शादी हेतु सामुहिक विवाह का वृहद आयोजन माह मार्च 2019 के अन्तिम सप्ताह में माननीय मंत्री जी श्रम एवं सेवायोजन उ0 प्र0 सरकार कि गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होना प्रस्तावित हैं, उक्त योजना हेतु पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का उक्त योजना से सम्बन्धित आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं,
उन्होंने बताया कि उक्त हितलाभ दो पुत्रियों तक देय है। जिन निर्माण श्रमिकों के पुत्री का विवाह होना सुनिश्चित हों वे सभी श्रम विभाग के कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी पड़रौना, कसया, हाटा, कुशीनगर से सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।
जिला सूचना कार्यालय कुशीनगर द्वारा प्रसारित