उप कृषि निदेशक- अरूण कुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 06.11.2019 से 10.11.2019 को प्रातः 11.00 बजे, स्थान तुर्कपटटी सूर्य मन्दिर के बगल में पांच दिवसीय पारम्परिक मेला/महोत्सव का आयोजन किया जा रह है जिसमें कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित वृद्धि, कृषकों की आय में वृद्धि, कृषकों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में उन्नयन तथा शासन द्वारा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाअें की जानकारी एवं कृषकों को उसके लाभ के विषय में जानकारी दिया जायेगा।
श्री चौधरी ने जनपद के समस्त किसान वन्धुओ से अपेक्षा की है कि वे उक्त मेले में भाग लेकर कृषि की आधुनिकतम जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाएं।
जिला सूचना कार्यालय कुशीनगर द्वारा प्रसारित
तुर्कपटटी सूर्य मन्दिर के बगल में पांच दिवसीय पारम्परिक मेला/महोत्सव