बार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

राकेश कुमार श्रीवास्तव,चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर,
लक्ष्मीगंज कुशीनगर/ एस बी एन एकेडमी लक्ष्मीगंज में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल प्रतियोगिता मे छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाते हुए विभिन्न पुरस्कारों को प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस और रेड हाउस के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। जिसमें रेड हाउस के कप्तान अजीजुल अंसारी ने अपने टीम के छात्रों के साथ विजय प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में शेषमणि कुशवाहा की टीम विजेता रही। स्पून रेस आशीष जायसवाल  विजेता रहे। बंधा दौड़ में अजीजुल अंसारी, कुर्सी दौड़ में नितेश, 100 मीटर रेस में नीरज मौर्य, 400 मीटर लम्बी दौड़ मे यश वर्मा, हाई जंप में अजीजुल, बालिका वर्ग में सोनी विजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, खेल के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखते हुए हर क्षेत्र में विकास करना संभव है ।स्वास्थ्य के अभाव में सारी चीजें व्यर्थ है। पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन के खड्डा तहसील संरक्षक महेश राव ने कहा कि खेल के द्वारा बच्चों के अंदर आपसी प्रेम भाव उत्पन्न होता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पांडे ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास करने के लिए खेल का होना अति आवश्यक है उन्होंने कार्यक्रम में आए समस्त अतिथि गण के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हेमंत सिंह, विजय यादव, उमाशंकर गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, दुर्गेश यादव, फतेह बहादुर दुबे, लालजी सिंह, बहादुर, बीडी यादव ,मधुसूदन पांडे, सुनील, नितेश ,इरफान, राजकुमार, रेनू राय, रागिनी, नीतू पांडे संध्या, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अफसाना खातून ने किया।