कुशीनगर फाजिलनगर में एक ज्वेलर्स ब्यवसाई को शाम
को अपनी दुकान बंद कर घर जाते समय अग्यात बदमाशों ने मारी गोली मौत
कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में अशोगवा ग्राम सभा के पास ढेकुलियां मोड़ पर स्वर्ण ब्यवसाई को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर लूटने का प्रयास किया लेकिन घटना के दौरान मौके पर लोगों को पहुचते ही बदमाशों को घटना स्थल से भागना पड़ा। तथा घायल व्यवसायी को सीएचसी फाजिलनगर में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव सोहंग निवासी कृष्णा वर्मा उम्र 40 बर्ष पटहेरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा चौराहे पर कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से आभूषण की दुकान चलाता है। आज रविवार को शाम छः बजे नित्य की भांति अपनी दुकान बंद कर दुकान में बेचने वाले कुछ आभूषण बैग में रखकर अपने घर जा रहे थे कि फाजिलनगर बघौचघाट मार्ग पर स्थित अशोगवा ग्राम सभा के सामने अज्ञात बदमाशों उनकी बाइक रोककर बैग में रखा आभूषण छिनने का प्रयास करने लगे । जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने पिस्टल से फायर कर दिया। पैर में गोली लगने के बाद भी व्यवसायी बैग लेकर भागने लगा तो बदमाशो उसके चेहरे पर चाकू से कई वार कर दिया। इसी दौरान उस रास्ते गुजरने वाले बाइक सवारों को रुकते देख बदमाश वहां से फरार हो गये। घटना स्थल पर घायल पड़े स्वर्ण व्यापारी को कुछ लोगों की मदद से सीएचसी लाया गया। डाक्टरों ने घायल स्वर्ण व्यसायी की प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया ।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा हरेन्द्र मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस जांच में जुट गई है, मौके पर असलहे की मैगजीन मिली है। उससे तथा अन्य जाँच बिन्दुओं के आधार पर अपराधियों तक पुलिस पहुचने का प्रयास कर रही है ।