चामुँडा दर्शन न्यूज़, मलूकही बाज़ार कुशीनगर।।*
ठंढ़ के बढ़ते प्रकोप से जहॉं लोगों के जन जीवन पर असर पड़ रहा है वहीं पशु भी ठंढ़ से परेसान हाल दिखाई देरहे है।
उल्लेखनीय है कि ठंढ़ के कारण जहॉं लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो उनी कपड़ों के साथ साथ अलाव का सहारा लेने को विवश है वहीं शहरों व बाजारों में अलाव न जले होने के कारण उनकी दिनचर्या के प्रभावित होने के साथ साथ उनको ठंढ़ लगने का डर सता रहा है जिससे गरीब मजदुरों को उनकी रोजी रोटी की चिन्ता सता ने लगी है वही लोगों ने ठंढ़ से बचने के लिये शाशन प्रशाशन से चौक चौराहों पर अलाव जलवाने की मांग की है ताकि लोगों को ठंढ़ से निजात मिले