*चामुंडा दर्शन
कुशीनगर*प्रदेश स्तरीय कैंडिल मार्च*
******************
आज दिनांक 08/12/2019 को शाम 5:30 पaर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई *कुशीनगर* के तत्वाधान में हैदराबाद व उन्नाव उत्तर प्रदेश व लखनऊ में रेप पिड़ताओ को न्याय दिलाने हेतु
*स्थान-- सुबाष चौक पडरौना* जनपद कुशीनगर में कैंडल मार्च निकाला गया एवं 2 मिनट के मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई महासाभ के जिला अध्यक्ष रामनरेश पटेल ने कहा की हमारा संगठन उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्त्तर के कैंडिल मार्च निकाला गया है केंद्र व राज्य की सरकार सभी पीड़िताओं को न्याय दिलाने व अपराधियों को शक्त से शक्त सजा दिलाए इस प्रकार की जघन्य अपराध को रोकने के लिए कड़ी से कड़ी सजा के प्रवधान की कानून बने की कोई व्यक्ति इस प्रकार की भविष्य में अपराध न करे
बंका सिंह पटेल ने पीड़िताओं को न्याय के साथ साथ सुरक्षा भी होनी चाहिए
इस कैडिल मार्च में अजय सिंह, दिनेश पटेल, ईश्वर चन्द्र पटेल, कुशुम चौधरी पटेल, लीलावती देवी, रामप्रवेश सिंह, रामसुचित पटेल, निखिल पटेल, रविन्द्र पटेल, अशोक सिंह, हरेंद्र पटेल, शैलेश पटेल, शतुर्धन पटेल, योगेन्द्र पटेल, विजय पटेल, अरविंद पटेल एडवकेट, रंजन कुमार, विद्या सिंह पटेल, राजन पटेल, बसिंद्र सिंह, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय माह सभा द्वारा प्रदेश स्तरीय कैंडिल मार्च