चीनी मिल सरकारी,कटौती निजी चीनी मिल की तरह।

राकेश कुमार श्रीवास्तव, चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर।


*चीनी मिल सरकारी,कटौती निजी चीनी मिल की तरह*         पिपराइच चीनी मिल जो उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रतिष्ठान है का कांटा लालाछापरा के लक्ष्मीगंज कसबे में लगा है जहाँ किसान अपना गन्ना देते है बिगत 15 दिन से किसान काफी दिक्कत का सामना कर रहे है एक तो समय से फैक्ट्री द्वारा ट्राला नहीं भेजा जा रहा है जिसके चलते  किसानों को अपने गन्ने को आपूर्ति करने में आठ-आठ दिन लग जा रहे है दूसरा काटे का मुंसी बिगत एक सप्ताह से बिना किसी आदेश के प्रति ट्रेलर 50 किलो की कटौती कर रहा है।इस संबंध में जब कांटे के मुंसी से पूछा गया तो अपना तर्क दिया कि पानी गिरने से कांटे के प्लेटफार्म पर ट्रेलर के चक्के से मिट्टी आ रहा है जिसके कारण यह कटौती की जा रही है जब यह पूछा गया कि क्या किसी सक्षम अधिकारी का आदेश है तोकुछ बोलने के बजाय चुप्पी साध लिया।कांटे पर हो रही कटौती से जनता में काफी रोष है।श्री रामनारायण यादव सहित तमाम किसानों ने यह भी शिकायत की कि मुंशी द्वारा बिना पड़ाव में लाये ही गन्ना से लदी ट्रेलर का नम्बर लगा दिया जा रहा है जब की ट्रेक्टर ट्रेलर लोग अपने घर पर ही रखे रह रहे है।कांटा संचालन हुए अभी 15 दिन भी नहीं हुए और धांधलेबाजी चरम पर हो गई।यदि समय रहते प्रशासन द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं की जाती तो जनता कभी भी आंदोलित हो सकती है।इस संबंध में जब पिपराइच चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया तो गन्ना प्रबंधक ने फोन ही नहीं उठाया