एस0ओ0पटहेरवा की प्रसंशा पुरे क्षेत्र में

चामुंडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर


*👉पुलिस के भयावह चेहरे के बाद, एक नेक चेहरा भी देखिये*


आज एक बृद्ध महिला शरीर से अस्वस्थ्य पटहेरवा कस्बा में भटकते हुए, लोगो को दिखाई दी। जो सर्दी के इस मौसम में ठिठुर रही थी, तो स्वस्थ्य न होने के कारण कराह भी रही  थी। जिसकी जानकारी लोगो के माध्यम  से *प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा हरेन्द्र कुमार मिश्र को हुआ, तो उन्होंने कस्बा में पहुच   उक्त महिला को थाना ले आये, उसका उपचार कराया, चूंकि महिला अपना  नाम पता नही बतला पा रही थी तो उन्होंने समाज कल्याण विभाग को उक्त बृद्ध महिला के बिषय में अवगत कराया।* खबर लिखे जाने तक महिला पटहेरवा थाना में ही है। निरीक्षक पटहेरवा को समाज कल्याण विभाग के लोगो की आने की प्रतीक्षा है। *क्षेत्र में पटहेरवा प्रभारी निरीक्षक की इस मानवीय चेहरा की प्रशंशा की खूब हो रही है।*