जिलाधिकारी कुशीनगर ने माह जनवरी से जून 2020 तक तहसील दिवस का कार्यक्रम जारी किया


        जिलाधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह के द्वारा माह जनवरी से जून 2020 तक का सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस)  का रोस्टर जारी किया गया है। साथ ही उन्होंने तहसील दिवस उपरांत तहसीलों के निरीक्षण भी किये जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किये हैं।
      दिनांक 07.1.2019 को तहसील खड्डा में,अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में तथा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तमकुहीराज, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 की अध्यक्षता में कप्तानगज, दिनांक   21.01.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा हाटा,में सीडीओ द्वारा कसया, एडीएम द्वारा पड़रौना, माह फरवरी में  दिनांक 04.02.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा तमकुहीराज, सीडीओ द्वारा हाटा, एडीएम द्वारा कसया में ,  दिनांक  18.02.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा कसया, सीडीओ  द्वारा खडडा, एडीएम द्वारा तमकुहीराज में , माह मार्च में अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 03.03.2020 को पड़रौना, सीडीओ द्वारा कप्तानगज, एडीएम द्वारा हाटा में , दिनांक  17.03.2020 अधोहस्ताक्षरी द्वारा कप्तानगंज, सीडीओ द्वारा पड़रौना, एडीएम द्वारा खडडा में , माह अप्रैल में दिनांक  07.04.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा खड्डा, सीडीओ द्वारा तमकुहीराज, एडीएम द्वारा कप्तानगज,  दिनांक 21.04.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा  हाटा, सीडीओ द्वारा कसया, एडीएम द्वारा पड़रौना में, माह मई में  दिनांक 05.05.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा तमकुहीराज, सीडीओ द्वारा हाटा, एडीएम द्वारा कसया में, दिनांक 19.05.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा कसया, सीडीओ द्वारा खडडा, एडीएम द्वारा तमकुहीराज में, माह जून में दिनांक 02.06.2019 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा पड़रौना,सीडीओ द्वारा कप्तानगज, एडीएम द्वारा हाटा में,  दिनांक 16.06.2020 को अधोहस्ताक्षरी द्वारा कप्तानगंज, सीडीओ द्वारा पडरौना, एडीएम की अध्यक्षता में खडडा सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
    जिलाधिकारी डा0 सिंह ने समस्त संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि प्रत्येक तहसील दिवस में समय से पहुंच कर शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।