राकेश श्रीवास्तव चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर, रैन बसेरों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
स्थानीय नगर पडरौना में बनाए गए बस स्टैंड सुभाष चौक एवं बेलवा चुंगी पर रैन बसेरों का जिला अधिकारी डॉअनिल कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया सरकार द्वारा दिए गए व्यवस्था के क्रम में अलाव जलवाने एवं बेघर बेसहारा लोगों को कड़ाके की ठंड में आसरा प्रदान करने हेतु किए गए व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए रैन बसेरा में आसरा लिए हुए लोगों का कुशल क्षेम पूछा बेलवा चुंगी स्थित रैन बसेरा के निरीक्षण के क्रम में वहां उपस्थित बंटी पुत्र शंकर की परेशानियों से अवगत हुए और उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पडरौना ए एन सिंह को बंटी पुत्र शंकर का तत्काल आधार कार्ड बनवाते हुए प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं आवंटित कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही जिलाधिकारी डॉ सिंह ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पडरौना को निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरों में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए और ऐसे व्यक्ति को भोजन भी उपलब्ध कराया जाए उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्थाओं के अनुरूप कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए तथा ठंड से हर वंचित व्यक्ति को बचाना हम सबका दायित्व है और इसका कड़ाई से अनुपालन करने हेतु सभी संबंधित को निर्देशित किया गया है इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रवि प्रताप सिंह एवं प्रभारी स्वच्छ भारत मिशन नगर पालिका पडरौना राकेश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे रैन बसेरों की व्यवस्था को जांचने हेतु अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने भी रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया