कप्तानगंज मे श्याम महोत्सय मेला

चामुण्डा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर
। गाजे बाजे व भजनों पर थिरकते रहे श्रद्धालु ।।


 कप्तानगंज कुशीनगर । श्री श्याम सेवा मण्डल ट्रस्ट के संयोजन में आयोजित श्याम महोत्सव के पहले चरण के तहत श्याम झांकी के साथ निशान यात्रा निकाली गयी।गाजे बाजे,हाथी घोड़े के साथ निकली इस यात्रा में लोग भजनों पर थिरकते नजर आये।


मंगल बाजार से शुरू हुई यह यात्रा कस्बे के चांदनी चौक आजाद चौक ,चकबन्दी चौक धर्मशाला रोड  से होते हुए पुनः मंगल बाजार में पहुँच कर समाप्त हुई।
 सोमवार को श्याम महोत्सव के पहले चरण में करीब 11 बजे सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु पीला वस्त्र धारण किये मंगल बाजार में जुटे।


इसके उपरान्त श्याम बाबा की झांकी के साथ निशान शोभा यात्रा निकली।


कस्बे के चांदनी चौक,आजाद चौक,शुक्रवाली बाजार होते हुए यह यात्रा पुनः मंगल बाजार पहुँची।हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ निकली इस यात्रा में पुरे भक्ति भाव के साथ भजनों पर लोग थिरकते रहे यह यात्रा जिस गली मुहल्ले से निकल रही थी वह क्षेत्र पुरा भक्तिमय हो जा रहा था ।
  इस दौरान विनोद खेतान , विपुल खेतान , नीरज सर्राफ,श्याम केजरीवाल,प्रमोद सर्राफ,अशोक खेतान,निकेत खेतान,अनिल बंका,विक्की व्यास,विवेक रुंगटा, मयंक बंका , कृष्णा खेतान , सूरेश खेतान समेत तमाम लोग रहे।