चामुँडा दर्शन न्यूज़, कुशीनगर।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण थानाध्यक्ष हनुमानगंज विनय कुमार तत्काल प्रभाव से किए गए निलंबित।
सोमवार को नामित जनपद की नोडल अधिकारी रश्मि मिश्रा ने हनुमानगंज थाना के अंतर्गत एक गांव की पीड़िता का बयान दर्ज किया और जांच के अंतर्गत किशोरी के पिता ने जांच अधिकारी के सामने बताया कि हम दौड़ते दौड़ते थक चुके थे लेकिन हमारा मुकदमा पंजीकृत नहीं हो रहा था वहीं घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने उस पर नाजायज दबाव बनाकर सुलह कराने का प्रयास किया इस मामले को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष हनुमानगंज विनय कुमार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है वही स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी कैलाश चौहान को हिरासत में ले अपराध संख्या 105 / 19 धारा 376 ,504 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है वह दूसरे मामले में मासूम से छेड़खानी के मामले में नितेश भी उम्र 15 वर्ष के विरुद्ध 354 बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है