कृषि विभाग के अधिकारी के लापरवाही से किसान अनुदान पाने से वंचित

 राकेश कुमार श्रीवास्तव चामुंडा दर्शन,कुशीनगर
 कृषि विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से 
रामकोला विकास खंड के विभिन्न गावो के किसानों का वीजीआरआई  का अनुदान राशि पाच माह बीतने के बाद भी  खाते मे नही पहुचा, जिससें किसानों मे आक्रोश हैं।
कुसमहा,  परसौनी,लालाछपरा, पगार, खोटही आदि गांवों के सैकड़ो किसानों ने पाच माह पूर्व कृषि विभाग से धान व ढैंचा का प्रदर्शन बीज लिया था।ज्ञानचंद, हरि,धरमेन्दर,जगलाल,नन्हे देवी कन्हैयालाल, राजेन्द्र ,शरीफुन निशा,विमला देवी,मनोज,जगदीश, इन्द्रावती देवी आदि किसानों ने  बताया कि पाच माह पूर्व कृषि विभाग से धान व ढैंचा का प्रदर्शन बीज लिया था। जिसका अनुदान राशि पाच माह बीतने के बाद भी नहीं मिला है।  जबकि  रवि सत्र प्रारम्भ हो गया और फसलों की बुआई का सीजन आ गया है जिसके लिए खाद बीज आदि की जरूरत है।किसानों ने प्रशासन से अनुदान राशि शिघ्र दिलाने की मांग की है। इस संबंध मे कृषि उपनिदेशक अरूण कुमार चौधरी ने कहा कि किसानों का अनुदान राशि दो सप्ताह के अन्दर  उनके खाते मे भेज दिया जायेगा।