चामुंडा दर्शन न्यूज़ ,कुशीनगर।
*पासपोर्ट इन्कवायरी के नाम पर की जा रही लूट*
*नाम बताने से कतराते हैं आवेदक*
उत्तर प्रदेश के मुखिया जहाँ एक तरफ भर्ष्टाचार मुक्त सरकार चलाने का दावा करते है तो वही कुशीनगर जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोगों को पासपोर्ट बनवाना आसान काम नही है साथ ही पासपोर्ट बनवाना यहां किसी जंग से कम नही अगर आप ने कहीं इन्क्वारी के नाम पर साहब को सुकराना देने में कोताही की तो समझिये आप भी गये और पासपोर्ट भी गया।
उल्लेखनीय है कि कुशीनगर से जनपद गोरखपुर को जोड़ने वाला अहिरौली बाजार थाना दलालों के साथ साथ कमाई का अड्डा बना हुआ है यहाँ सिर्फ साहब का फरमान चलता है कानून का कोई मतलब नही सूत्रों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि अवैध धन्धा कराना है तो पैसा दीजिये पासपोर्ट बनवाना है तो साहब को पैसा दीजिये वर्ना घर से लेकर थाने और थाने से लेकर घर का चक्कर लगाते रहिये कोई सुनने वाला नहीँ है विश्वस्त सूत्रों ने यह भी बताया कि साहब का पहुंच ऊपर तक है इनके ऊपर हाथ डालने में इनके आला अधिकारी भी कतराते है रामकोला में तैनाती के दौरान एक हत्त्या में साहब का भी नाम चर्चा में था लेकिन बलि का बकरा पुलिस कर्मियों को बनाया गया और साहब बच निकले यह है साहब का रौब।
इस सम्बंध में सीओ कसया से पूछे जाने पर बताया कि मामला सज्ञान में नही है पासपोर्ट के नाम पर वसूली करना अवैध कार्य है मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।