चामुण्डा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर
इंटरनेट व्यवस्था खराब होने के कारण पात्र लाभार्थियों को भी नहीं मिल सका है राशन
19 दिसंबर के बाद जनपद के इंटरनेट व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने के कारण पात्र लाभार्थियों को राशन मुहैया करने में कठिनाई आई और अब तक बहुत सारे जरूरतमंद लोगों को राशन प्राप्त नहीं हो सका है सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक मशीन के माध्यम से राशन वितरण व्यवस्था सुनिश्चित किया है परंतु 19 दिसंबर के बाद इंटरनेट सुविधा ठीक न मिलने के कारण पात्र लाभार्थी राशन की दुकानों से जाकर बेरन वापस आते रहे क्योंकि उनके अंगूठे का निशान मशीन नहीं उठा पा रहा था इसी क्रम में 26 और 27 दिसंबर को शासन ने एक बार पुनः अवसर तो जरूर दिया परंतु 27 को जुम्मा एवं 26 से ही इंटरनेट व्यवस्था एक बार पुनः प्रभावित होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और कई सारे पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित हो गए नियमानुसार अब उनके हक कब हर आसन सरकार के कोटे में वापस चला गया और अगले महीने में गल्ले की दुकान पर उतना कम राशन आवंटित होकर आएगा जिससे 1 महीने के लाभ से पात्रों को वंचित होना पड़ा राशन दुकानदारों का कहना है यदि सरकार एक या 2 दिन पुनः अवसर दे दे तो सभी पात्रों को राशन मुहैया कराए जा सकता है