चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर। राकेश कुमार श्रीवास्तव,स्थानीय बाजार लक्ष्मीगंज कुशीनगर में दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रामदेव कुशवाहा#मंडल अध्यक्ष# के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक किया गया बैठक मे पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के 95वाँ जन्म दिवस पर अपने अपने बिचार रखे जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री दीप लाल भर्ती जी थे।भा0ज0पा0 के वरिष्ठ नेता व जिला पंचायत सदस्य श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आज अटल जी के सपने साकार होते नजर आ रहे हैं श्री सिंह ने कहा कि जब 13 दिन की अटल जी की सरकार अल्प मत के कारण गिर गई तब संसद भवन में कांग्रेस के सदस्यों ने खूब ठहाके लगा कर सदन में हँसा था उस समय अटल जी ने कहा था कि आज आप हँस ले एक दिन ऐसा आएगा जब आप जब पुरे देश में गिरेंगे तब सारी जनता हँसेगी आज पूरे देश में जनता कांग्रेस पर हँस रही है।इस बैठक मे उपरोक्त के अलावा शम्भू मद्देशिया,राजन केसरी,अश्वनी सिंह,गुडु गुप्त,आकाश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0अटल बिहारी बाजपेयी का95वाँ जन्म दिन मनाया गया