प्रभारी निरीक्षक महिला कुशीनगर द्वारा सार्थक प्रयास।सात मामले में पांच का का निस्तारण

 राकेश कुमार श्रीवास्तव चामुंडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर


*👉महिला प्रभारी निरीक्षक का प्रयास हुआ सार्थक,चार दम्पति की हुई बिदाई,वही एक दम्पति में हुआ समझौता*


आज महिला थाना कुशीनगर द्वारा आयोजित परिवार परामर्श केंद्र के बैनर तले पति-पत्नी की परिवारिक बिबाद के सात मामले पटल पर लाये गये।जिसमे चार मामलो में बिदाई कराई गई।वही एक मामले को सुलह-समझौता कराया गया। 
  हर रबिवार को महिला थाना परिसर में *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के दिशा निर्देश मे सम्पन्न होने वाला* परिवार परामर्श केंद्र के बैनर तले पति-पत्नी की आपसी बिबाद के मामले में *प्रभारी निरीक्षक महिला थाना विभा पांडेय के कड़े प्रयास के बाद जहाँ चार दम्पति पुनः एक साथ रहने को तैयार हुये* जिसे बिदाई करायी गई, वही एक पति पत्नी के झगड़े को समझौता कराया गया। वही दो मामले को अगली सुनवाई में फिर एक बार बुलाया गया।