चामुंडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर
देश के अन्दर पारित किये गए नए कानून को लेकर मचे हाय तौबा को लेकर लोगों में पनप रहे आक्रोश एवं अफवाह से बचने के लिए पुलिस कप्तान कुशीनगर के द्वारा मार्मिक अपील किये जाने का क्रम जारी है।
उल्लेखनीय है कि देश के अंदर पारित किए गए नागरिकता कानून के विरुद्ध आये दिन ब्यापक पैमाने पर हो रहे आन्दोलन एवं अफवाह तथा विरोध पर रोक लगाने को लेकर मुस्तैद दिख रहे पुलिस कप्तान कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों से दूर रहे और मीडिया तथा सोसल मीडिया पर अफवाह न फैलायें जिससे माहौल खराब हो प्रशाशन के द्वारा ऐसे ग्रुपों पर नजर रख्खी जारही है ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाई की जा सकती है इससे पहले की आप सावधान रहें।