राकेश कुमार श्रीवास्तव चामुंडा दर्शन,कुशीनगर
रामकोला क्षेत्र के खोटही गांव के रामबाग चौराहे पर स्थित पोखरा पर अतिक्रमण कर गांव के कुछ दबंगो ने पोखरा मे मिट्टी पटा कर टीनशेड चढाकर कब्जा कर लिया है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण पोखरा पर अतिक्रमण के लिए दबंगों का मनोबल बढ़ रहा है। रामबाग चौराहे के पास एक बीस ढिसमिल का पोखरा स्थित हैं। चूकि यह पोखरा कप्तानगंज नौरंगिया मार्ग के किनारे स्थित हैं।और इस समय मार्ग का चौडीकरण कार्य हो रहा है। जिससे इस मार्ग के किनारे स्थित जमीन का महत्व काफी बढ गया है। पोखरे के दो तरफ से कुछ दिन पहले गांव के दो लोगों ने मिट्टी पटाकर उस पर टीनशेड डाल कर कब्जा कर लिया है। जबकि ग्राम प्रधान किरन साहनी द्वारा इस मामले मे प्रशासन से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
गांव के प्रधान प्रतिनिधि बीएन साहनी, रामप्यारे, मारकण्डेय, रामहरख आदि लोगों ने बताया कि पोखरे पर लोगों के द्वारा अबैध कब्जा करने की जानकारी प्रशासन को कई बार दी गई। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उपजिलाधिकारी कप्तानगंज अरविन्द कुमार ने कहा कि पोखरे पर अतिक्रमण की जानकारी नही थी,अब जानकारी मिली है तो जाचं कराकर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा पोखरे को अतिक्रमण भी हटवाया जायेगा।
रामबाग चौराहे पर स्थित पोखरे की जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा,प्रशासन लाचार