चामुंडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर
*👉भारतीय मुद्रा 74000 रुपये जाली नोट के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार*
*👉खड्डा पुलिस औऱ स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये लगतार चल रहे *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गौरव बंशवाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द अभियान के क्रम में आज* रबिवार को थाना खड्डा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर रेलवे क्रासिंग सोहरौना के पास से बिहार मधुबनी से जाली नोट लाने की सूचना पर अभियुक्त नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह सा0 नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से 37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल 74000 (चौहत्तर हजार रुपया ) जाली नोट बरामद किया गया है।
*जानिये पूछ-ताछ में क्या बताया अभियुक्त*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त जाली नोट को मेरे द्वारा मधुबनी बिहार से लाया गया है इसे स्थानीय बाजारो में चलाते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 489B,489C IPC में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. नबीउल्लाह पुत्र नूरुल्लाह सा0 नटवा थाना कोतवाली महराजगंज जनपद महराजगंजउम्र करीब 38 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
37 जाली नोट 2000 रुपये के कुल 74000 (चौहत्तर हजार रुपया जाली नोट )
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम-*
*प्रभारी निरीक्षक श्री रामआशीष सिंह यादव*
*निरीक्षक श्री आनन्द कुमार गुप्ता प्रभारी स्वाट टीम*
उ0नि0 श्री जीतबहादुर यादव
उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह
हे0का0 मुबारक अली खान स्वाट टीम
का0 रणजीत यादव
का0 चन्द्रशेखर यादव का0 संदीप भास्कर स्वाट
का0 शिवानन्द सिंह स्वाट
का0 अनीष यादव का0 सुनील यादव का0 अभिषेक मौर्य,