चामुंडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर
*👉डीसीएम ट्रक से ग्यारह राशि गो बंश बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार,तरयासुजान पुलिस की कार्यवाही*
एक सप्ताह से लगतार सराहनीय कार्यो के कड़ी में आज तरयासुजान पुलिस ने एक डीसीएम ट्रक से ग्यारह राशि गो बंश को फिर तस्करो के हाथ से मुक्त कराते हुये एक तस्कर को दबोचने में कामयाब हुई है।
जानकारी हो की *पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में अवैध गोवंशीय पशुओ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस ने* डीसीएम ट्रक नं0 यूपी 17
टी 0933 से 9 राशि जिवित गोवंशीय पशु बैल व दो राशि मृत गोवंशीय पशु बैल की बरामदगी व एक अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
जरिये मुखबीर सूचना पर *प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कमलेश कुमार सिंह, बरिष्ठ उप निरीक्षक जगमोहन राय, हेड कांस्टेबल बहादरपुर अखिलेश यादव, आरक्षी अंकुर सिह, सोहित यादव,ऋषि पटेल, इंद्रभान यादव को साथ लेकर* राष्ट्रीय राज मार्ग 28 बहादरपुर के पास से अभियुक्त पता
मु0 फुरकान पुत्र जाकिर साकिन खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार करते हुये डीसीएम ट्रक नं0 यूपी 17 टी 0933 कोआज गुरुवार को वहादुरपुर पुलिस चौकी के सामने एनएच 28 पर बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक संख्या ट्रक नं0 यूपी 17 टी 0933 में क्रूरता पूर्वक बाधकर बध हेतु ले जाते समय नो राशि जिवित व दो राशि मृत गोवंशीय पशु की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।
मुकामी पुलिस ने धारा 429 भादवि व 3/5A/8 गो0नि0 अधि0 व 11 पशु क्रुरता अधि0 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।