तीन दिवसीव स्काउट गाइड प्रशिक्षण समारोह का समापन

चामुँडा दर्शन,कुशीनगर
  जीवन तभी सफल है, जब उसके अन्दर आध्यात्मिक, नैतिक, शारिरिक व अनुशासन और इमानदारी भरा हो। उक्त बातें लक्ष्मीगंज बाजार स्थित हरिराम ओकारमल खेतान इण्टर कालेज मे चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर व प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि जिला मुख्याआयुक्त डा अश्विनी पांडेय ने कहीं। कहा कि समाज में शिक्षा के साथ इमानदारी, सेवा व अनुशासन आवश्यक हैं। इसे हम स्काउट शिविर के जरिए छात्र छात्राओं में दे सकते हैं। पूूर्व प्रधानाचार्य डा अमरजीत पाण्डेय ने कहा कि अनुशासन ही बच्चों को आगे बढने की सीख देता हैं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया। ततपश्चात विद्यालय की छात्राएं सरस्वती वंदना तथा स्वागत गान प्रस्तुत किया। प्रशिक्षण शिविर के जिला प्रशिक्षण आयुक्त मुहम्मद इजहारुल खान ने  छात्रों को स्काउट गीत, नियम प्रतिज्ञा, कम्पास द्वारा दिशाओं का ज्ञान, टेंट बनाना, भ्रमण, मीनार प्रदर्शन, प्राथमिक उपचार, विषम परिस्थितियों मे अपने बचाव के उपाय, स्वावलम्बी जीवन,प्राथमिक सहायता, आत्म रक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त बलराम मद्देशिया को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा हरिगोविंद मिश्र, ए एन ओ अवधेश पाण्डेय, राजेश सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, मोहन यादव, ब्रजेश पाण्डेय, रामबेलास पासवान, महेश कुशवाहा, अनरूद्ध दीक्षित, गोमल प्रसाद आदि मौजूद रहे।