उत्तर प्रदेश स्वर्णकार चेतना मंच का संभावित कार्यक्रम जारी।

चामुण्डा दर्शन कुशीनगर
.उप्र.स्वर्णकार चेतना मंच का संभावित कार्यक्रम ...............
      उ.प्र. स्वर्णकार चेतना मंच की एक आवश्यक बैठक श्री महेश वर्मा के आवास निवाजगंज, चौक- लखनऊ मे हुई । 
 उ.प़. स्वर्णकार चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री एस.के.वर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।इस बैठक मे प्रदेश महामंत्री श्री राधेश्याम वर्मा,उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कदीमी, जिला अध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश रस्तोगी ,कार्यक्रम संयोजक श्री दिलीप वर्मा, प्रदेश सचिव मनोज वर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मती साधना वर्मा, नगर महामंत्री प्रीति वर्मा, श्री गोविंद वर्मा, महामंत्री संजय वर्मा, संगठन मंत्री सचिन बाबू,गोविंद रस्तोगी,अँकुर वर्मा, एवं संरक्षक राजेश वर्मा सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थिति हुए।            इस बैठक में आगामी 24 जनवरी 2020  दिन  शुक्रवार  को चौक चौराहा श्री मुन्नूलाल धर्मशाला लखनऊ में आगामी सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण ,वर - कन्या जोड़ा गठन ,चिकित्सा शिविर एवं तहरी भोज के आयोजन की घोषणा की गई। 
उक्त परिचय सम्मेलन आयोजन को सफल बनाने के लिए  मंच के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है ।आयोजन सुबह 11.00 से 5.00  बजे तक चलेगा ।
पंजीकरण प्रारंभ है । पंजीकरण के लिए वर - कन्या के अभिभावक फोटो  ,बायोडाटा , आधार कार्ड  की फोटो कापी इन WhatsApp No. 7007053985 व 9696513388 पर भेज सकते हैं । लेकिन आगामी 24 जनवरी 2020 को  जोड़ा गठन के लिये आना अनिवार्य है ।
 सम्पर्क करें...9580781665..7007053985,..9696513388