चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर, राकेश कुमार श्रीवास्तव अपने ही ब्यान पर मुकरे ARTO Kushinagar अधिकारियो को अक्सर अपने ही ब्यान पर बदलते हुए लोगो से सुना था जो आज साक्ष्य देखने को मिल गया।दिनांक 6-12-19 को ARTO Kushinagar ने अपने ब्यान में कहा था कि बस व ट्रक को छोड़ कर शेष वाहनों की ही चालानी सक्षम न्यायालय में भेजी जाएगी परन्तु अपने ही बयान पर पलटते हुए दिनांक 23-12-19 को लगभग 11 वाहनों की चालानी सक्षम न्यायालय में भेज दी गयी उपरोक्त चालानी किसी के दबाव में भेजी गयी या किसी अन्य कारण से भेजी गयी यह तो स्वयं उपरोक्त अधिकारी ही बता सकते है लेकिन इस कार्यो से स्पष्ट लगता है कि तानासाही रवैया अपनाये हुए है आम जनता की कोई सुध नहीं है।इसी सम्बन्ध में तीन बिन्दु पर ARTO Kushinagar से सूचना भी मांगी गई है लेकिन सूचना नहीं मिला जिस कारण प्रथम अपील अवधी पूरा होने के 10 दिन बाद RTO Gorakhpur के यहाँ दिनांक 24-1-2020 को किया गया है यदि फिर भी सूचना नहीं मिला तो राज्य सूचना आयोग में ARTO Kushinagar के खिलाफ अपील किया जायेगा।
अपने ही बयान से मुकरे ARTO Kushinagar