चामुंडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर
===========
===========
*बच्चों के भविष्य के साथ किया जा रहा है खिलवाड़*
👆👆👆👆👆👆👆👆
*कैसे होगा बच्चों का विकास जब समय से नहीं खुलता है आँगनबाड़ी केंद्र*
*कुशीनगर जिले के विकासखंड बिशुनपुरा के अंतर्गत में ग्रामसभा खेशियां में प्राथमिक विद्यालय* *खेशिया पश्चिमी क्षेत्र बिशुनपुरा जनपद कुशीनगर के विद्यालय में* *शौचालय जर्जर पड़ा हुआ है जिसमें इस विद्यालय का* *प्रधानाध्यापक का कहना है कि इसके विषय में ग्राम प्रधान को मैंने कई बार बता चुका लेकिन अभी तक शौचालय नहीं बना* *इसके साथ साथ इस विद्यालय में आंगनवाड़ी केंद्र भी है जो कि आज ताला लटका हुआ है*
*इस सरकार में इतनी कड़ी व्यवस्था के बावजूद भी कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आते*