चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर दिनांक 7/01/2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात की देखरेख में प्रभारी यातायात द्वारा शहर पडरौना के समस्त ई रिक्शा चालकों एवं ई-रिक्शा विक्रेता (एजेंसी)के मालिकों की गोष्ठी का आयोजन रामलीला मैदान दरबार रोड पडरौना में किया गया। जिसमें ई रिक्शा चालकों ने ई-रिक्शा से अपनी बेरोजगारी दूर करने में हो रही विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिनके निदान के लिए प्रभारी यातायात द्वारा अपनी तरफ से हर-सम्भव मदद करने तथा उनके साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया गया। साथ ही गोष्ठी में एजेंसी मालिको से उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा गया साथ ही एजेंसी मालिकों को बिना बीमा एवं पंजीकरण के वाहन बेचने से मना किया गया।गोष्ठी में उपस्थित समस्त ई रिक्शा चालकों एवँ एजेंसी मालिको द्वारा प्रभारी यातायात को उनके लिए किये गए कार्यो सराहना करते हुवे खुशी व्यक्त की।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने की गोष्ठी