चामुँडा दर्शन न्यूज़,कुशीनगर।
नौरंगिया क्षेत्र के महुअवा गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल में एक अध्यापक के चार दिनों से अनुपस्थित होने से विद्यालय में पठनपाठन कार्य प्रभावित हो रहा है।
महुअवा स्थित जूनियर हाईस्कूल में कुल 50 बच्चे नामांकित है और दो शिक्षक कार्यरत है।अधिकांश बच्चे उपस्थित रहते हैं। विद्यालय में एक अध्यापक सात फरवरी से अनुपस्थित चल रहे है। जवाहर, संजय , हरीलाल, द्वारका, शम्भू आदि अभिभावकों का कहना है कि अध्यापक के अनुपस्थित होने से पठनपाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में बीईओ रामसूयश वर्मा ने कहा कि शिकायत मिली है अध्यापक को नोटिस भेजा गया है लेकिन अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है।
अभिभावकों की शिकायत,चार दिन से अध्यापक गायब।