चामुँडा दर्शन न्यूज़ विशुनपुरा थाना क्षेत्र मे अपराधियो का शरणस्थली बना
चोरो ने भीषण चोरी करके नवागत थानाध्यक्ष को चुनौती देकर सलामी ठोकी
कुशीनगर ।कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में अपराधो की बाढ आ गयी है वही पुलिस की सुस्ती से अपराधियो की हौसला बुलंद है ।बताते चले कि, विशुनपुरा थाना क्षेत्र अपराधियो का शरणस्थली बनी हुई है ।सनद रहे कि विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बडहरा बुर्जूग के चौराहे के समीप अज्ञात चोरो ने बीते रात बन्द मकान के मुख्य, दरवाजे का ताला तोड़ कर घर के अन्दर घुस कर बडे आराम से घर मे रखा डेढ लाख नकदी, भारी मात्रा मे आभूषण एवं अन्य सामान उठा ले गये । दूसरे दिन आस पास के लोगों ने इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी।उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व घटना स्थल के समीप गुमटी का,ताला तोड़कर चोरी हुई थी सनद रहे कि गृहस्वामी ओमप्रकाश शाह पश्चिमी बंगाल मे नौकरी करते हैं ।पुरा परिवार उनके पास गया है।बेटी नेकहा अपने बुआ के घर तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के दोहरा मे रहतीं हैं मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर बाक्स, अटैची और कपडा बिखरा हुआ मिला ।ग्रामीणो ने पुलिस एवं पीडित को सूचना देकर अवगत कराया ।सूचना देने के बावजूद मुकामी पुलिस घटना स्थल पर देर से पहुँच कर जांच पडताल की।मुकामी पुलिस घटना की पर्दाफाश अब तक नहीं कर सकी है ।लोगों का कहना है कि मुकामी पुलिस हवा मे तीर चला कर पानी मे लाठी पीट रही है ।चोरो ने नये थानाध्यक्ष को घटना का अंजाम देकर चुनौती देकर सलामी ठोकी है।विशुनपुरा थाना क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है ।अपराध का ग्राफ तेजी से बढ रही है वही पुलिस अपराधियो के सामने बौना सिध्द हो रही है ।वहीं दूसरी ओर अपराधियो का चेहरा बुलन्द है ।