चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर।
*।।चोरी की चार मोटर साइकिल के साथ चोर गिरफ्तार।।*
जनपद में अपराध के ग्राफ को रोकने एवं शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कप्तान कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के द्वारा मातहतो को दिया गया निर्देश कारगर साबित होता दिखाई दे रहे जिससे अपराधियों के हौशले पस्त होते दिखाई दे रहे है। बताते चलें कि पुलिस कप्तान कुशीनगर के निर्देशन में जनपद में पुलिस की सक्रियता उस समय देखने को मिली जब कप्तानगंज पुलिस अपने रूटीन पर थी और मुखबीर के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर के आने कि सूचना मिली जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा जिसे पुलिस ने धर दबोचा और पुलिस कप्तान के सामने पेस करदिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अतुल कन्नौजिया पुत्र रमेश कन्नौजिया सा० दिलेजाक पुर निकट सावित्री हॉस्पिटल थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर का निवासी के निसान देही पर 4 अदद और मोटर सायकिल बरामद किया गया वहीं उक्त अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद कागजो एवं नम्बरो को कूट रचित कर वाहन को नेपाल में बेंच दिया जाता था जिससे ख़र्च चलता था बरामद मोटरसाइकिलों में यामहा एफ जेड, स्पलेंडर प्लस,हीरो एच एफ डीलक्स,बजाज पल्सर ब्लैक कलर,बरामद की गई है पुलिस कप्तान की कार्य कुशलता जहॉं प्रसंसनीय है वही यह जनपद कार्य कुशलता के कारण प्रदेश में अपना एक अलग पहचान बना रहा है जो काबिले तारीफ है इस मौके पर उप निरीक्षक महेन्द्र यादव,अवनीश कुमार सिंह, पुलिस कर्मी नीरज शर्मा, विवेक यादव,राजदीप ओझा सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।