झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार सम्बन्धि विभाग सन्देह के घेरे में
राकेश कुमार श्रीवास्तव ,चामुँडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर
जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों की भरमार हो गई है। सरकारी रोक के बावजूद यह चिकित्सक गम्भीर से गम्भीर रोगों का इलाज करते हैं। धन दोहन के साथ असमय में लोगों को या तो खुदा को प्यारे बना देते हैं अथवा उन पर अन्य बीमारियां थोपकर जीवन भर उन्हें जूझने को बाध्य कर देते हैं। स्वास्थ्य विभाग ऐसे चिकित्सकों पर पाबंदी लगाने में कोई रूचि नहीं रखता, उल्टे आंख मूंद कर उन्हें ऐसा करते रहने का मौका देता है। सरकार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मुहैया कराने का दावा ठोंकती है। इसके लिए उसने जिला, तहसील, ब्लाक सहित ग्रामीण अंचलों में अस्पताल भी खोल रखे हैं। जहां चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति भी है कि यह लोग अपने कर्त्तव्यों का निव॑हन पूरी तरह नहीं कर पाते। सरकारी नियमानुसार अपने नियुक्ति स्थान पर ही रात्रि विश्राम करना चाहिए परन्तु अक्सर ये लोग वहां रात्रि विश्राम नहीं करते।दिन में भी बहुत कम ही समय ये लोग दे पाते हैं। नतीजतन झोलाछाप डॉक्टर इनकी इस उदासीनता का खुलकर लाभ उठाते हैं।ग्रामीणों के लिए यह तिनका का सहारा अवश्य है किन्तु इनके उपचार करवाकर यह लोग धन और शरीर दोनों का क्षय करते हैं। जिनके पास पैसे हैं वह तो शहरों में अच्छे चिकित्सकों की मदद लेकर अपना सही उपचार कराकर स्वस्थ हो लेते हैं किन्तु गरीबों की अपनी लेई पूंजी, स्वास्थ्य यहां तक जीवन की भी बलि चढ़ा देनी पड़ती।नीम हकीम खतरे जान पद्धति के झोलाछाप चिकित्सक यत्र यत्र सव॔त्र फैले हैं।फर्जी नेम प्लेट और साइन बोर्ड लगा कर जनता को ठग रहे हैं।अभी तक तो झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ थी।अब दवा विक्रेता भी यह कार्य करने लगे हैं। चिकित्सक की पर्ची हो या नहीं दवा बिक्रेता गम्भीर रोगों की दवा दे देते हैं।सुई अथवा ग्लूकोज चढ़ा ना तो इनके लिये सामान्य बात हो गई है।यह आपरेशन कर देने में नहीं हिचक रहे हैं। सम्पूर्ण जनपद सहित,जनपद के तमकुही राज तहसील क्षेत्र के दुदही , सेवरही व तमकुही राज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में इस प्रकार का कारनामा बेधड़क किया जा रहा है जो आश्चर्य जनक है। जनपद के थाना बिशुनपुरा, विकास खंड दुदही के स्थानीय दुदही बाजार, दुदही ब्लाक चौराहा, ठाढ़ीभार बाजार चौराहा, बांसगांव जमुआन बाजार, मठिया माफी चौराहा, गोड़रिया बाजार चौराहा बैकुंठपुर कोठी बाजार, कोकिल पट्टी चौराहा, नरहवां बाजार, बरवाबभनौली बाजार ,नौगांवां बाजार,जंगल लुअठहां चौराहा,गौरीश्रीराम चौराहा, माधोपुर बाजार, बांसगांव चौरसिया चौराहा, बरवापटटी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुष्कर नगर दशहवां, धोविघटवा,धोकरहा चौराहा,अमवादीगर बाजार, रामपुरबरहन का खानगी बाजार, व सेवरही थानान्तर्गत के सेवरहीबाजार,रकबादुलमापटटी, तिवारी पट्टी, गौरी जगदीश चौराहा,व तमकुही विकास खंड के थाना तरयासुजान श्रेत्र के तमकुही राज,चखनी चौराहा,सलेमगढ़ बाजार,तिनफेड़िया बाजार,क्षेत्र के सभी जगहों का यह हाल है। जबकि ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप चिकित्सक जनता को भरमाकर लूट रहे हैं। सीधे तौर पर उपचार के बहाने उनका धन और स्वास्थ्य लूट रहे हैं। आवश्यक ता है कि स्वास्थ्य विभाग टास्क फोर्स बनाकर ऐसे लोगों की धरपकड़ करेंऔर दोषी होने पर उन्हें दण्डित कराने में तनिक भी हिचक नहीं करें।
अब देखना यही है कि प्रशासन में बैठे हुए विभागीय उच्च अधिकारी टीम बनाकर दुदही विकास खंड क्षेत्र में, छानबीन करके धरपकड़ करके कार्रवाई करते हैं अथवा उन्हें मौत देने
के लिए पूरी छूट देते हैं। यह तो समय बताएगा।
राकेश कुमार श्रीवास्तव ,सम्पादक मो0 न0-9453450657