राकेश कुमार श्रीवास्तव चामुंडा दर्शन न्यूज़ कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र में एक बार फिर बच्चों की स्कूल वैन तेज रफ्तार में होने के कारण हादसे का गव शिकार हो गई। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। तथा मृतक छात्रा की शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गई है।
ज्ञात हो की थाना क्षेत्र के सारंगछपरा के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी पर शनिवार की सुबह ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी जखिनिया खड्डा की स्कूली वैन तेज रफ्तार होने के चलते पलट गई।जिसे वैन के नीचे दबकर एक बच्ची घायल हो गई।चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने वैन में फंसे चालक और बच्चों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने वैन को सीधा कर बच्ची को निकाल पीएचसी खड्डा भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस वैन में सवार अन्य आधा दर्जन बच्चे बाल-बाल बच गए।
खडडा क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली गांव के करीब डेढ दर्जन बच्चों को लेकर स्कूल वैन सुबह लगभग 8 बजे जखिनिया के लिए चला। वैन की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह वैन नहर की पटरी पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके नीचे दबकर मदनपुर गैनही गांव की रहने वाली छात्रा प्रतिभा (11) पुत्री संजय केसरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसमें सवार अन्य बच्चे सत्यम, आयुष, आलोक, आकाश, अंकिता, पंकज, नीरज, ब्यूटी, पीयूष बाल-बाल बच गए।वही इस घटना को सुनकर
अस्पताल पहुंचे मृतक बच्ची के पिता संजय व दादी का रो-रो कर बुरा हाल है।मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक रामाशीष यादव व नायब तहसीलदार रवि कुमार परिजनों को समझाते हुए शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम हेतु भेजा है।
इस सम्बंध में एसएचओ यादव का कहना है कि चालक मौके से फरार हो गया है।पुलिस मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुटी है।