चामुँडा दर्शन न्यूज़, कुशीनगर, लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के साथ साथ अन्य माँगों का ज्ञापन भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने सांसद को सौपा|
आज दिनाँक 16 फरवरी 2020 को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने छ: सूत्रीय माँगों का ज्ञापन विजय कुमार दुबे, सांसद पडरौना, कुशीनगर को सौपते हुए माँग किये लक्ष्मीगंज बन्द चीनी मील को चलवाने के लिये आपके द्वारा अबिलम्ब पहल किया जाय क्योकि इस परिक्षेत्र में लगभग सात हजार हेक्टयर भूमि से ऊपर में गन्ने की खेती ब्रिटिश काल से होती आ रही है और इस भूमि से लगभग 45 से 50 लाख कुन्तल गन्ने का पैदावार प्रति वर्ष हो जाता है| पडरौना-कप्तानगंज मार्ग से जो लक्ष्मीगंज के तरफ सड़क आ रहा है उसे बनवाने के लिये हमारा यूनियन लगातार माँग कर रहा है मगर आज तक इस सड़क को बनवाने के लिये योगी सरकार द्वारा कोई पहल नही किया गया जबकि 2017 में मुख्यमन्त्री माननीय योगी आदित्य नाथ जी ने फरमान जारी किया था कि 15 जून 2017 तक सूबे की जो सड़क गढ्ढायुक्त है उसे गढ्ढामुक्त कर दिया जायेगा मगर सरकार का यह दावा यहाँ विफल नजर आ रहा है| पडरौना-कप्तानगंज मार्ग से जो लक्ष्मीगंज के तरफ सड़क आ रहा है वह इतना टूट गया है कि आये दिन उस सड़क पर हादसा होते होते बच रहा है| हमारा यूनियन निवेदन के साथ आपसे माँग कर रहा है कि इस सड़क का चौडीकरण करते हुए दोनों तरफ पानी बहन का नाला बनवाया जाय ताकि सड़क पर जलजमाव न हो सके| इस सड़क को लक्ष्मीगंज चौराहे से लेकर भटवलिया मोड तक बनवाया जाय जिसकी लम्बाई लगभग चार (4) किलोमीटर होगा जो जनहित में होगा| लक्ष्मीगंज चीनी मील बन्द हो जाने के वजह से सबसे बड़ा नुकसान यहाँ के व्यापारियों का हुआ है| मील बन्द हो जाने से लक्ष्मीगंज जनपद कुशीनगर के नक्शा से बिलुप्त होने के कगार पर पहुँच चुका है| इसी बातों को मध्यनजर रखते हुए हमारा यूनियन लगातार माँग कर रहा है लक्ष्मीगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाया जाय|यदि लक्ष्मीगंज को नगर पंचायत का दर्जा मील जाता है तो इसके अस्तित्व को बचाया जा सकता है और साथ साथ यहाँ पर रोजगार भी सृजन हो जायेगा| आपसे विनम्र निवेदन से साथ मांग है कि लक्ष्मीगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने में आप अपनी अहम भूमिका निभावें जो जनहित में होगा।कप्तानगंज चीनी मील को चालू हुए लगभग दो महीने से ऊपर होने जा `रहे है मगर आजतक इस चीनी मील द्वारा गन्ने का भुगतान पेराई सत्र 2019-20 का एक भी रूपये नही हुआ है जो किसानों के साथ मील द्वारा धोखा किया जा रहा है| इस चीनी मील का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाय| कप्तानगंज चीनी मील द्वारा बलुआ बिहार के नाम से पांच लाख कुन्तल गन्ना आबंटित कराया गया है जिसके आड में क्षेत्र के कुछ गन्ना माफियाओं द्वारा मील प्रबंधन के मिलीभगत से किसानों का गन्ना औने पौने दामों पर खरीददारी करके एक फर्जी कोड पर मिल के मुख्य दरवाजे से गन्ना तौल कराया जा रहा है और उसका भुगतान तीसरे दिन कर दिया जा रहा है जबकि इस पेराई सत्र का किसानों के गन्ने का भुगतान करोड़ो रूपये बाकी वह नही दिया जा रहा है| इसकी जाँच तत्काल करायी जाय और सम्बन्धित लोगों के ऊपर कार्यवाही किया जाय| यदि ऐसा तत्काल नही हुआ तो हमारा यूनियन कप्तानगंज चीनी मील गेट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगा| हमारा यूनियन लगातार माँग कर रहा है कि जनपद के कप्तानगंज तहसील अंतर्गत ग्रामसभा लालाछपरा के लक्ष्मीगंज बाजार (डगरा) पर एक पशु चिकित्सालय है जिसका मकान काफी दिनों से जर्जर होकर गिरने के कगार पर पहुँच चुका है| इस पशु चिकित्सालय के मकान को पुन: बनवाकर वहां पर पशु चिकित्सालय तत्काल शुरू कराया जो जनहित में होगा| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से सांसद श्री दुबे को बताया है कि हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आपके द्वारा उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिये तत्काल कार्यवाही किया जायेगा जो किसान हित के साथ साथ जनहित में भी मील का पत्थर साबित होगा| इस मौके पर शाहिद भाई,राम नारायणयादव,कृष्ण गोपाल चौधरी, चेतई प्रसाद, चंदबाली, बालेश्वर राय, रामाशीष, योगेंद्र, बिकाऊचौधरी,पारस,जगदीश राजभर, मनिराज, राधे, मोहन सिंह, भोरिक यादव, रामाधार प्रसाद, माधुरी देवी, इन्द्रावती देवी, कुसुम देवी, इसरावती देवी,प्रभावती देवी के साथ साथ सैकड़ों किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे|