राकेश कुमार श्रीवास्तव, चामुंडा दर्शन न्यूज़
तरया सुजान थाना क्षेत्र मे चोरी, थमने का नाम नहीं ले रहा है कुशीनगर ।कुशीनगर जनपद के, तमकुहीराज सीओ सर्किल क्षेत्र के तरयासुजान थाना क्षेत्र के तिनफेरिया पुलिस चौकी से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित माल्हो गांव के निवासी बिरंगे प्रसाद कुशवाहा के घर बीते रात को अज्ञात चोरो ने चोरी करने मे सफल रहे ।बताते चले कि बिरंगे प्रसाद कुशवाहा के घर चोरो ने भीषण चोरी करके, तरयासुजान पुलिसकोचुनौती,दियाहैसनदरहेकि,तरयासुजान थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी हो रही है लेकिन तरयासुजान पुलिस किसी चोरी का पर्दाफाश अब तक नहीं किया है।पुलिस हवा में तीर चला कर पानी मे लाठी पीट रही है ।तरयासुजान थाना क्षेत्र अपराधियो की शरणस्थली बनी हुई है ।तरयासुजान पुलिस अपराधियो के सामने बौना बनी हुई है ।
थमने का नाम नहीं ले रहा है चोरी,जनपद कुशीनगर के तरया सुजान थाने में।