कुशीनगर: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा के दौरान गोपनीय सूचना पर थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने छापामारी कर एक गांव में उत्तरपुस्तिकाएं लिखते तीन शिक्षक साल्वरों को रंगे हाथ धर दबोचा। पटहेरवा पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। सूचना पर पहुंचे नवागत डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर पर तीनों साल्वरों व पूर्वांचल किसान इंटर कालेज लक्ष्मीपुर विशनुपर के केंद्र व्यवस्थापक राम नारायण यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। केंद्र व्यवस्थापक को कार्यमुक्त कर दिया गया है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा के दौरान गोपनीय सूचना पर थानाध्यक्ष पटहेरवा संजय सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए